हेड कांस्टेबल मेराजुद्दीन कमिश्नर के हाथों सम्मानित

संजय मौर्य 

कानपुर। मण्डलायुक्त डा0 राज शेखर द्वारा  मेराजउद्दीन खान, हेड कान्सटेबल, यातायात पुलिस कानपुर नगर को उनके द्वारा शासकीय सेवा में दिये जा रहे सराहनीय योगदान के दृष्टिगत प्रशस्ति पत्र एवं रू0 10,000 की धनराशि देकर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर  राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष, कानपुर विकास प्राधिकरण,  अक्षय त्रिपाठी, नगर आयुक्त, नगर निगम भी उपस्थित रहे। वी0आई0पी0 रोड पर कचेहरी व रजिस्ट्री आफिस के पास अधिकांशतः यातायात जाम की स्थिति बनी रहती थी, जिससे आम जन मानस को अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ता था। 

मेराजउद्दीन ने जब उक्त स्थल पर यातायात संचालन का कार्यभार संभाला तब से इस रोड पर जाम की स्थिति नही रही और लगभग 19 माह से इनके द्वारा इसी स्थान पर अपनी सेवायें प्रदान की जा रही है। इनके द्वारा यातायात पुलिसकर्मी के रूप में सराहनीय योगदान दिया जा रहा है, इनके कार्य से अन्य सहकर्मियों को भी प्रेरणा मिलती है।  

मेराजउद्दीन मूलतः तहसील हण्डिया, जनपद इलाहाबाद के निवासी है और ये वर्ष 1991 में शासकीय सेवा में आये तथा इनकी तैनाती जनपद बंदायू व प्रतापगढ़ में 2006 तक रही और उसके बाद वर्ष 2007 में यातायात पुलिस कानपुर नगर में तैनात किये गये।


टिप्पणियाँ