वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सूबे के मुखिया ने नगर के धर्मगुरुओं से की वार्ता
प्रमुख संवाददाता
कानपुर | सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने की सभी धर्मो के धर्म गुरुओं, आचार्यों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग सम्पन्न हुई।कानपुर के भी सभी धर्मों के धर्म गुरु भी कलेक्ट्रेट के वीडियो कांफ्रेंसिंग हाल में उपस्थित रहे। वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रदेश के विभिन्न धर्माचार्यो से मुख्यमंत्री का सवांद स्थपित हुआ ।जिसके क्रम में जनपद कानपुर नगर से गुरु चरण सिंह गुरुद्वारा गुरुतेग बहादुर साहिब चौक द्वारा मुख्यमंत्री से सम्वाद स्थापित हुआ । उन्होंने कहा कि इस कोरोना महामारी में सभी धर्मो के धर्म गुरु एक होकर मानव जाति को बचनाने के लिए दृढ़ संकल्पित रहे थे और आगे भी रहेंगे। जिसके लिए पिछले एक वर्ष से सभी धर्मों के लोग मिल कर सहयोग कर रहे है जिसके फलस्वरूप कोरोना कम भी हुआ था अब पुनः कोरोना बढ़ रहा है सभी को फिर से सहयोग करना होगा ।
तत्पश्चात जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी धर्मो के धर्म गुरुओं के साथ बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि बढ़ते कोरोना के संक्रमण के दृष्टिगत सभी धर्म गुरुओं को सहयोग करना है और लोगो से अपील भी करे, कि वो मास्क लगाकर ही घरों से निकले , सेनेटाइजर का प्रयोग करे । सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें , 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी । सभी धार्मिक स्थलों में एक समय पर 5 ही लोग धर्म स्थलों में प्रवेश करें और कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण रूप से पालन भी करे। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता, राम लखन ,मुख्य पुजारी तपेश्वरी मंदिर, उदितानन्द ब्रह्मचारी दण्डी आश्रम नवाबगंज, हाजी कुद्दुस, जितेंद्र पादरी आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें