जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी निवर्तमान प्रधान समेत आठ गिरफ्तार

रवि मौर्य 

अयोध्या। गोशाईगंज थाना अन्तर्गत दफरपुर त्रिलोकपुर में हुई जहरीली शराब से मृत्यु के मामले का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त 08 अभियुक्तगणों को मय 79 शीशी (प्रति शीशी 200 एमएल) ब्लू लाइम अवैध अपमिश्रित शराब व एक अदद वैगनआर कार के साथ पुलिस एसओजी टीम ने किया  गिरफ्तार।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अध्योध्या के निर्देशन में  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व  क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में 3 मार्च को थाना गोसाईंगंज में पंजीकृत का सफल अनावरण करते हुए थाना गोसाईगंज, थाना महराजगंज पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त राजनाथ वर्मा पुत्र रमापति वर्मा, संजय तिवारी पुत्र रामचन्द्र तिवारी, ह्दय कुमार तिवारी पुत्र रामचन्द्र तिवारी,राजू वर्मा पुत्र काशीराम वर्मा,राकेश वर्मा पुत्र रामजनम वर्मा, बच्चाराम पुत्र कामता प्रसाद,दीपक कुमार पुत्र माताफेर,मो0 वैश अंसारी पुत्र शौकत अली को चमन तिराहा अंकारीपुर से समय 08.10 बजे प्रातः 49 शीशी अवैध अपमिश्रित शराब व एक अदद वैगनआर कार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

टिप्पणियाँ