आग बुझाने के साथ ही सैनिटाइज भी कर रही फायरब्ररागेड की गाड़ियां
रवि मौर्य
अयोध्या। एसएसपी, अयोध्या शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से हो रहा सैनिटाइजेशन कार्य। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अयोध्या पुलिस द्वारा सैनिटाइजेशन के अभियान में फायर सर्विस अहम भूमिका रहा है। जनपद में चिन्हित किए गए सार्वजनिक स्थल, संवेदनशील स्थलों, हाट स्पाट तथा बड़े बाजार और आवासीय स्थलों का सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा फायरकर्मी गांव देहात में लगने वाली आग को बुझाने का भी कार्य कर रहे हैं।
अग्निशमन विभाग द्वारा शहर में सैनिटाइज कराने के समय आग की सूचना मिलने पर तत्काल आग बुझाने को प्राथमिकता के साथ रवाना होना पड़ता है। ऐसे में सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया बाधित होती है, लेकिन फायर ब्रिगेड कर्मचारी आग बुझाकर आने के बाद उक्त बचे हुए क्षेत्र को सैनिटाइज भी करते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें