शाहिद पथ से आने वाले वाहन भी जाम के हुए शिकार

मनोज मौर्य 

लखनऊ। कानपुर रोड पर लगा कई किलोमीटर तक का भीषण लंबा जाम। थाना सरोजनीनगर क्षेत्र के अमौसी एयरपोर्ट से लेकर थाना कृष्णा नगर। क्षेत्र तक लगा भीषण जाम। भीषण गर्मी में दो थाना क्षेत्र के लम्बे जाम में फस कर जनता हुई हलकान। शाहिद पथ से आने वाले वाहन भी जाम के हुए शिकार। 

टिप्पणियाँ