अभिभावकों ने चलाया सहयोग अभियान

प्रकाश शुक्ला 

उन्नाव | प्राथमिक विद्यालय सोहरामऊ,नवाबगंज ,उन्नाव, जो कि पहले ही शीर्ष पटल पर अपना नाम अंकित कर चुका है,की एक नई पहल सामने आई। जब माननीय मुख्यमंत्री जी का आदेश आया कि 30 अप्रैल तक विद्यालय बंद रहेंगे, तो वहां की प्रधान शिक्षिका स्नेहिल पांडेय ने अपने सहायक शिक्षक मयंक बाजपाई जी के साथ आसपास के गांव भ्रमण करके जागरूक एवं शिक्षित अभिभावकों की टीम को समझाया कि वह लोग निरक्षर अभिभावकों के बच्चों को या आसपास के बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छोटा-मोटा पढ़ाई का काम करा सकते हैं।  जिसमें कि साधारण जोड़, घटाना ,गुणा ,भाग एवं किताब पढ़ना आदि शामिल है।

 "सहयोग अभियान" की शुरुआत आज की गई ।

सोहरामऊ विद्यालय में अभिभावकों ने सहयोग अभियान में हिस्सा लिया।

 स्नेहिल पांडेय ने बताया कि वह स्वयं भी मास्क तथा सैनिटाइजर का प्रयोग कर रही है एवं जागरूकता अभियान भी चला रही हैं।

 एवं कुछ सक्षम ,साक्षर,स्वप्रेरित अभिभावकों का एक समूह बना चुकी हैं ,जो कि इस 30 अप्रैल तक कि शिक्षण कार्य में आने वाली बाधा को दूर करने का गिलहरी प्रयास करेंगे।

 और श्रमदान देंगे ।


अभिभावकों ने कहा कि वे उत्तर प्रदेश सरकार की मुहिम कोरोना के विरुद्ध इस लड़ाई में साथ हैं। और शिक्षा की लौ को बुझने नहीं देंगे ।

अगर वह शिक्षित हैं तो वह प्रतिदिन एक घंटा अपने आसपास के बच्चों को शिक्षित करेंगे ।


सरौती ग्राम के गणेश कुमार अभिभावक में सहयोग अभियान में प्रथम आहुति देते हुए अपने पास के 4 बच्चों को पढ़ाने का जिम्मा लिया ।

ये

संध्या ,शिवानी तथा अनुज के अभिभावक हैं। तथा विद्यालय में सक्रिय सहयोग बनाए रखते हैं।

 सहयोग अभियान की शुरुआत आज से प्राथमिक विद्यालय सोहरामऊ में हो चुकी है ।

जिसका हर्ष पूर्वक सभी अभिभावकों तथा विद्यालय प्रबंध समिति के लोगों एवं स्टाफ के सदस्यों ने स्वागत किया।

टिप्पणियाँ