एसडीएम खागा प्रहलाद सिंह व सी ओ गया दत्त मिश्र ने नामांकन स्थल का किया निरीक्षण۔۔
बच्छराज सिंह मौर्य
फतेहपुर | खागा तहसील के अंतर्गत धाता विकासखंड परिसर में खागा एसडीएम प्रहलाद सिंह वह पुलिस सीओ गया दत्तमिश्र ने नामांकन स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया सभी काउंटरों को बारीकी से जांचा परखा ।
एसडीएम प्रहलाद सिंह ने परिसर में आम जनता के लिए पानी पीने के लिए टैंकर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए तथा कोविड-19 वा सोशल डिस्टेंसिंग 2 गज की दूरी बनाए जाने का भी निर्देश दिया।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी मुकेश कुमार, एडीओ पंचायत रावेंद्र कुमार सिंह ,बलराम कुमार ,थानाध्यक्ष धाता उपेंद्र राय ,समाज कल्याण अधिकारी बलराम कुमार ,प्रेमचंद निर्मल आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें