पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अयोध्या पुलिस लगातार सतर्क
सुजाता
अयोध्या। पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अयोध्या पुलिस द्वारा लगातार सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए, क्षेत्रो में भ्रमण शील रहकर लगातार आवश्यक कार्यवाही कर रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या के निर्देशन में सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अपने अपने क्षेत्र में किया जा रहा है। पैदल भ्रमण व आमजन से मीटिंग, संक्रमण से बचाव के प्रति भी कर रहे हैं जागरूक।
अयोध्या पंचायत चुनाव को शान्ति व सौहार्दपूर्ण रुप से सकुशल सम्पन्न कराने व शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत एसएसपी, अयोध्या महोदय के निर्देशन में अयोध्या पुलिस व अर्धसैनिक बलों के साथ प्रत्येक थाना क्षेत्र में पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया जा रहा व आमजन के साथ मीटिंग कर पंचायत चुनाव से संबंधित चुनाव आयोग द्वारा दिए गए आदेशों निर्देशो को प्रत्याशी व क्षेत्रवासियो/आम नागरिकों को अवगत कराया गया व निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु लोभ लालच से दूर रहकर शान्ति पूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने हेतु अपील की गई। साथ ही आमजन को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने हेतु लगातार जागरुक किया जा रहा, इस दौरान लोगों से कोविड प्रोटोकाल का पालन करने व लोगो से एक साथ इकठ्ठा न होकर सोशल डिस्टेसिगं में रहने की अपील की गयी, दुकानदारों व आमजन से बात कर मास्क लगाकर व सैनिटाइजर का प्रयोग कर दुकान पर बैठने हेतु बताया गया।
कोविड -19 नियमों का पालन कराने व ग्राम पंचायत चुनाव के दृष्टिगत कोतवाली अयोध्या से मोटरसाइकिल रैली निकाली गई जो थाना से टेढ़ी बाजार से डाकखाना से तुलसी उद्यान से रामघाट से बूथ न0- 4 से दर्शन नगर से रामपुर हलवारा से गांवों का भ्रमण करते हुए वापस कोतवाली अयोध्या पहुँची, कोविड 19 से बचाव व निष्पक्ष चुनाव की अपील किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें