करोना को हरा कर लौटे विधायक

पंकज गुप्ता ने दोहरे जोश से शुरू की जन सेवा

प्रकाश शुक्ला 

उन्नाव। कुछ तो लोग कहेगें लोगो का काम है कहना? जो लोग कहते है उनसे मेरा यह  कहना हैं कि यदि एक फोटो खिंचवाने से किसी की जान बच जाए किसी का परिवार उजड़ने से बच जाए तो हर कोई फोटो खिंचवाने के लिए सामने आए। कोरोना से लड़कर बाहर निकले सदर विधायक पंकज गुप्ता ने खुद की जान की परवाह किए बिना लोगों के बीच जाकर हाल खबर ले रहें हैं तथा लोगो की यथासम्भव मदद् भी कर रहे है।

ऑक्सीजन की कमी से जो मरीज जूझ रहे है उन्हे लिये ऑक्सीजन की व्यवस्था भी कर रहे है। एक तरफ जहाँ जिले के अन्य विधायक व सांसद गायब है वही दूसरी ओर आपनी जन सेवा के लिये जाने जाने वाले सदर विधायक अपनी जान जोखिम मे डाल कर सेवा मे लगे हुये है।

टिप्पणियाँ