सराहनीय कार्य के लिए चर्चा में आए सब-इंस्पेक्टर नईम खान
संजय मौर्य
कानपुर। एक बार फिर से अपने सराहनीय कार्य के लिए चर्चा में आए सब-इंस्पेक्टर नईम खान। कानपुर नगर के थाना बेकनगंज अंतर्गत यतीमखाना चौकी प्रभारी नईम खान एक बार फ़िर अपने सराहनीय कार्य के लिए चर्चा में आए।
मामला बेकनगंज थाना अंतर्गत दादा मियाँ चौराहे का जहाँ पर निखट्टू शाह मस्जिद के सामने बनी मार्केट में एक युवक के बेहोशी के हालात में खून से लथपथ पड़े होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही सब-इंस्पेक्टर नईम खान ने मौके पर पहुँचकर उस युवक को अपने हाथों से उठाकर उर्सला उपचार के लिए भेजा। आपको बताते चले ये वही सब-इंसपेक्टर नईम खान है, जिन्होंने लॉकडाउन के उन दिनों में जब लोग कोरोना के डर से एक दूसरे से दूरी बना रहे थे।
तब एक अज्ञात वाहन ने एक विकलांग बुज़ुर्ग के टक्कर मार दी थी जिससे कि वो बुज़ुर्ग व्यक्ति लहू लुहान होकर ज़मीन पर गिर गया था उस वक़्त भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने की मिला था। जब सब-इंस्पेक्टर नईम खान ने बिना कोरोना से डरे अपनी जान की परवाह न करते हुए उस व्यक्ति को अपने हाथों से उठाकर एम्बुलेंस में बिठाकर उपचार के लिए भेजा था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें