चालान काटने की जगह जनता को मास्क बटाने का कार्य करें!

मनोज मौर्य 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस मास्क के 1000 रु का चालान काटने की जगह जनता को मास्क बटाने का कार्य करें तो बेहतर होगा उससे जनता भी जागरूक होगी। आप सब लोगों को जनता की तरफ से आशीर्वाद और दुआ भी मिलेगी पुलिस एवं पब्लिक के बीच में आपसी भाईचारा भी बढ़ेगा कोरोना जैसी महामारी में आप सब के परिवार जनों को उनकी दुआएं बचाएंगे यह प्रकृति का नियम है. ..जैसा देंगे वैसा पाएंगे। आप सब देख सकते हैं 

कोरोना महामारी में हम सब भारत वासियों ने अपनों को खोया है। क्या प्रगति को हम सब ने  क्या कोई नुकसान पहुंचाया है? जिसके कारण आज हम सब को यह भोगना पड़ रहा है देखा जाए तो आज हम लोग जिसको गिरी नजर से देखते थे 

आज वही हम सब देशवासियों को बचाने का कार्य कर रही है चाहे पत्रकार, नगर निगम, डॉक्टर,  हो.. जो आज आप सब के जीवन बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर आप सब को बचाने का कार्य कर रही है। तो आप सब भी जनता को जागरूक कर जनता को चालान काटने की जगह मास्क बांटने का कार्य करें आप सभी पुलिस प्रशासन से निवेदन करता हूं

टिप्पणियाँ