शराब के अवैध दो कारोबारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रमुख संवाददाता 

सिंगरौली। जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी लंघाडोल पुलिस ने एक बार फिर अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 2 लोगों को गिरफ्तार किया है पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन पर जिले भर में अवैध कारोबारियों व नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत लंघाडोल थाना प्रभारी उपनिरीक्षक उदय करिहार ने अवैध शराब कारोबारियों पर कार्यवाही किया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम भैंसाबूड़ा में रामकली साकेत अपने घर में बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से हाथभट्टी के सहायता से महुआ शराब बिक्री के लिए रखी है। पुलिस खबरी की सूचना पर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक उदय करिहार द्वारा टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर रेड कार्यवाही की गई जहां रामकली साकेत पति गोविंद साकेत उम्र 35 वर्ष ग्राम भैसाबूड़ा के घर से शराब से भरे 3 बड़े-बड़े गैलन बरामद हुए। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि ग्राम भैंसाबूड़ा के शिवप्रसाद साकेत के द्वारा शराब बिक्री करने हेतु लिया गया था। जिसके बाद आरोपी शिवप्रसाद साकेत पिता रामदुलारे साकेत उम्र 46 वर्ष ग्राम भैसाबूड़ा थाना लंघाडोल को भी हिरासत में लिया गया कार्यवाही में दोनों आरोपियों आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

 पुलिस को शराब कारोबारियों के कब्जे से कुल 75 लीटर हाथभट्टी महुआ की बनी शराब जप्त की गई है जिसका बाजार भाव करीबन 15000 रुपये आंकी जा रही है। कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक उदय करिहार, सहायक उपनिरीक्षक एसपी सिंह, सहायक उपनिरीक्षक सोनवानी, प्रधान आरक्षक गुलराज सिंह, आरक्षक पुष्पराज सिंह, फतेह बहादुर सिंह, चिंटू सिंह, आकाश डोंगरे, आरक्षक चालक धर्मेंद्र जावरे की भूमिका रही।

टिप्पणियाँ