कोतवाल धनन्जय सिंह लोगो को जागरूक करने लिए रहे मुस्तैद

इंस्पेक्टर बाजार खाला धनन्जय सिंह का जनता के प्रति दिखा दिली लगाव

मनोज मौर्य 

लखनऊ। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए बाजार खाला कोतवाल धनन्जय सिंह लोगो को जागरूक करने लिए लगातार सड़को पर दिख रहे मुस्तैद। इंस्पेक्टर बाजार खाला धनन्जय सिंह  बाजार खाला क्षेत्र की जनता को जागरूक करने के लिए दिन रात कर रहे  मेहनत। इंस्पेक्टर बाजार खाला धनन्जय सिंह ने देर रात किया बाजार खाला क्षेत्र में लाउडस्पीकर से अलाउंस मेंट करके लोगो को किया जागरूक। इंस्पेक्टर बाजार खाला धनन्जय सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ खुद सम्भाली कमान लोगो को किया जागरूक करने का काम।

इंस्पेक्टर धनन्जय सिंह ने आज रात 8 बजे के बाद धरों से बाहर नही निकलने के लिए किया अलाउंस मेंट। साथ मे इंस्पेक्टर धनन्जय सिंह का कहना बहुत ही जरूरी आवश्कता हो तभी बाहर निकले माक्स व दो गज की दूरी बनाए रख्खे जिससे खुद भी सुरक्षित रहे और आपका परिवार भी रहे सुरक्षित। इंस्पेक्टर धनन्जय सिंह के साथ एस आई बलवीर सिंह एस आई आशीष पांडेय व पुलिस टीम रही मौहजूद।

टिप्पणियाँ