कोरोना काल मे सरकार के साथ जनता की भागीदारी कैसी हो?
कोरोना जो आज देश और दुनिया के लिए बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है। कुछ देशों में इसने विकराल रूप ले लिया है और परिस्थिति दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है। भारत मे परिस्थिति कुछ ज्यादा ही बिगड़ रही है। हर दिन ये अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ कर नया रिकॉर्ड बना रहा है।
जहाँ एक तरफ कोरोना वायरस म्युटेंट होकर ओर आक्रामक हो रहा तो दूसरी तरफ जनता इसको मज़ाक या सरकार की साजिश समझकर इसको बढ़ाने में अपना योगदान दे रही है।जिसके कारण सरकार के सामने बहुत विकट समस्या पैदा हो रही एक तरफ जनता की जान है और दूसरी तरफ जनता के जीवन यापन को सुचारू रूप से चलते रहने का दायित्व।
पिछले एक साल से सरकार जनता को विज्ञापनों और संदेशो के द्वारा कोरोना की भयावहता बताते हुए नियमो का पालन करने को के रही है जैसे मास्क लगाए, दो गज की दूरी बनाए और समय समय पर हाथ को धोएं या सेनेटाइज करे और नियमो का पालन न करने वालो पर फाइन भी लगा रही है और प्रशासन और पुलिस ने मिलकर जनता को जागरूक करने की कोशिश की लेकिन जनता आज भी जागरूक नही हुई है। दुख की बात है कि कही जगह तो नेता और सरकारी कर्मचारी ही नियमो को तोड़ रहे है। जनता और पुलिस की तकरार बढ़ती जा रही है। इन्ही सब बातें को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी जी ने भी कह दिया है।
"कोरोना हारेगा, हम जीतेंगे पर जनता की भागीदारी जरूरी है।" लेकिन ये भागीदारी कैसे हो सकती है? या तो खुद जनता को खुद सारे नियमो का पालन करना चाहिये, या फिर सरकार को ओर कड़े नियम बनाकर 10 से 20 हजार तक का फाइन लगाके पुलिस के साथ जनता को इस मिशन में शामिल करना होगा। क्योंकि हर जगह पुलिस नही जा सकती इसलिये जनता को ही अब पुलिस बनना होगा और जो लोग नियम तोड़ रहे है उनको जनता ही सजा दिलवाए। इसके लिए डिजिटल मीडिया को अस्त्र बनाना होगा।
सरकार को एक एप्प बनाना चाहिये जिसमें जनता कोरोना पुलिस (जनता जो प्रशासन को, नियम तोड़ने वालों के खिलाफ, इनफार्मेशन देगी) प्रशासन को इन्फॉर्म करते हुए उस एप्प पर नियम तोड़ने वाले कि फ़ोटो या विडियों भेजे और प्रशासन उस फ़ोटो और विडियों को अपने डेटाबेस से उसका पता निकाल उसको फाइन लगाए और कोरोना पुलिस के एकाउंट में फाइन का कुछ प्रतिशत इनाम के तौर पर जनता कोरोना पुलिस के खाते मे ट्रांसफर कर दे।
पारदर्शिता हेतु इस एप्प की मॉनिटरी सीधे राज्य और केंद्र सरकार द्वारा होनी चाहिए और एप्प मे जाकर कोई भी फ़ोटो ओर वीडियो देख सकता हो।जिससे के लोग डर के नियमो का पालन करेंगे और कुछ लोगो का ये एक रोजगार का जरिया बनेगा और सबसे बड़ा फायदा की देश को एक तरफ जहां लोगो की असली पहचान मालूम होगी जैसे नागरिकता, पता आदि वही सरकार को भी आमदनी होगी। देश के हालात होते जा रहे।
कोरोना की आक्रमकता बढ़ती जा रही है और जनता और जनता के सेवक इसको हल्के में ले रहे है। जिसके चलते प्रशासन और पुलिस लाचार नज़र आ रही है। बार बार लॉक डाउन करना भी देशहित मे नही है। अगर सरकार इस तरह का एप्प बनाती है तो इस महामारी मे ये एक रामबाण का काम कर सकता है और ऐसे ही सरकार के साथ जनता की भागीदारी होना आवश्यक है तभी हम जीतेंगे, कोरोना हारेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें