88 शीशी अवैध देशी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार۔۔

रवि मौर्य 

अयोध्या | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार पाण्डेय के दिशा निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में राहुल कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना इनायतनगर के कुशल नेतृत्व में थाना इनायतनगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक रविवार देर रात को ग्राम बारून बाजार से अभियुक्त राम जग पुत्र स्वामी प्रसाद उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम भीम का पुरवा थाना इनायतनगर जनपद अयोध्या के कब्जे से एक बोरी में अवैध 88 पौवा (शीशी) देशी शराब बरामद हुआ।


टिप्पणियाँ