नगर निगम ज़ोन 8 की बड़ी लापरवाही
प्रितपाल सिंह
लखनऊ। नगर निगम ज़ोन 8 की बड़ी लापरवाही से जनता हो रही हलकान। कानपुर रोड पर एयरपोर्ट से निकलते ही नादरगंज तिराहे पर पड़ी है रोड किनारे कई ट्रक सुखी मिट्टी। यहाँ से गुजरने वाले राहगीरों को अधिक मात्रा में उड़ने वाली धूल में चलना व सांस लेना हुआ मुश्किल। नगर निगम के कर्मचारियों को नही नज़र आती है महीनों से पड़ी यह मिट्टी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें