नगर निगम ज़ोन 6 में उड़ती मिली नियमों की धज्जियाँ

थानेश्वर 

लखनऊ। बढ़ते कोविड 19 के प्रकोप को देखते हुए लगाया गया है लखनऊ नगर निगम क्षेत्र में रात्रिकालीन कर्फ्यू।दिन में सुबह 6 बजे से शाम 9 बजे तक कोविड प्रोटोकाल के साथ काम चलते रहने की कही गयी थी बात। जिसके बावजूद नगर निगम ज़ोन 6 उड़ती मिली नियमों की धज्जियाँ। ज़ोन 6 कार्यालय मे टैक्स जमा करने वालो की लगी है भीड़। नही किया जा रहा है लोगो द्वारा सोशल डिस्टनसिंग का पालम। कार्यालय के बाहर व अंदर एक दूसरे से सट कर खड़े हैं लोग। खुद नगर निगम के कई कर्मचारी मुँह पर मास्क लगाने के बजाए गले मे मास्क लटकाये नज़र।

टिप्पणियाँ