500 के नकली नोटों का प्रचलन जोरो पर?
प्रमुख संवाददाता
अयोध्या। जिले की गोसाईगंज व आसपास बाजारों में 500 के नकली नोटों का प्रचलन जोरों पर हैं। नकली नोटों के ठेकेदार व्यवसायियों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। 500 के असली नोट से मिलती-जुलती नकली नोट को देखने के बाद यह पता नहीं लग पाता की नोट असली है या नकली। लोगों का कहना है कि इस तरह के नोट एटीएम में भी पाए जा रहे हैं।
एटीएम से भी 500 के नकली नोट निकल रहे हैं।ग्राहक जब इन नोटों को लेकर बैंक में जमा करने जाते है, तो उसे पता चलता है कि यह नकली नोट है। इसी तरह का वाकया एक मेडिकल की दुकान पर भी पाया गया किसी ने 500 के नकली नोट देकर ठगी का शिकार बना लिया दुकानदार जब बैंक में जमा करने को ले गया तो मशीन ने उसे नकली बता कर बाहर फेंक दिया।
नगर में इस समय 500 के नोटों का प्रचलन जोरों पर है जिससे आए दिन व्यवसाई ठगी का शिकार हो रहे हैं। इस संबंध में यूनियन बैंक के मैनेजर विक्रांत मिश्रा ने बताया कि इस समय व्यापारियों व ग्राहकों द्वारा 500 के नकली नोट आए दिन बैंक में नोटों की गड्डी में आ रहे हैं। जिससे लोगो को सतर्क रहने की जरूरत है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें