तेंदुए के हमले से 5 वर्षीय मासूम की इलाज के दौरान मौत
वन परिक्षेत्र पश्चिम सरई के रजनिया नया टोला की घटना, दहशत में ग्रामीण
पारसनाथ प्रजापति
सिंगरौली। वन परिक्षेत्र सरई पश्चिम के रजनिया नया टोला गांव की एक 5 वर्षीय बालिका को जंगली जानवर तेंदुआ ने निवाला बना लिया है। यह घटना शुक्रवार की शाम करीब 6.30 बजे की है। मासूम बच्ची घर के आंगन में खेेल रही थी सरई टीआई संतोष तिवारी के अनुसार ग्राम रजनिया नया टोला निवासी राधा सिंह पिता अवधराज सिंह उम्र 5 वर्ष शुक्रवार की शाम घर के खुले आंगन में खेल रही थी इसी दौरान जंगल की ओर से एक तेंदुआ आया और मासूम बच्ची के गर्दन पकड़कर उठा ले जा रहा था। जब ग्रामीणों की नजर तेंदुआ पर पड़ी तो शोर-शराबा करने लगे।
ग्रामीणों के शोर-शराबा को सुनकर तेंदुआ रास्ते में ही मासूम बालिका को छोड़कर भाग खड़ा हुआ गंभीर रूप से घायल मासूम राधा को तत्काल निवास सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी इस घटना की खबर मिलते ही वन व पुलिस अमला घटना स्थल पहुंच हालात का जायजा लिया तो वहीं इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है मासूम राधा को जंगली जानवर तेंदुआ ने निवाला बना लिया। इनका कहना है मासूम मृतक के परिजनों को 4 लाख का क्षतिपूर्ति दिया जाएगा जो वन विभाग के प्रावधान में है रामअवतार साहू वन परीक्षेत्राधिकारी सरई पश्चिम।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें