ट्रांसफार्मर की चिंगारी से 3 बीघा फसल जलकर राख
ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाए
बच्छराज सिंह मौर्य
फतेहपुर। हथगाव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम काशी का पुरवा मजरे मऊ पारा तहसील खागा जनपद फतेहपुर ट्रांसफॉर्मर की चिंगारी से गेहूं की 3 बीघा फसल जलकर राख हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम काशी का पुरवा मजरे मऊ पारा कमलेश यादव पुत्र पितांबर लाल निवासी ग्राम काशीका पुरवा थाना हथगाम तहसील खागा जनपद फतेहपुर, राकेश कुमार निवासी कैतपुरवा थाना हथगाम तहसील खागा जनपद फतेहपुर के गेहूं के खेत में ट्रांसफार्मर की चिंगारी से आग लग गई जिससे गेहूं के 3 बीघे की फसल जलकर राख हो गई ग्रामीणों की मदद से किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया। इसी प्रकार सेमरा माना पुर में भी बिजली की चिंगारी से एक किसान के खेत में आग लगने से गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें