कोविड-19 पर ब्रेक लगाने को लेकर की गई अहम बैठक۔۔

संजय मौर्य 

कानपुर | चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग, मंत्री  जय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम हेतु सर्किट हाउस के सभागार में बैठक सम्पन्न हुयी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के रोकथाम हेतु  प्रधानमंत्री के स्तर एवं मुख्यमंत्री के स्तर से वीडियो कान्फेसिंग के माध्यम से भी प्रभावित जनपदो में कोविड-19 के लिये किये जा रहे कार्यो की निरन्तर समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में वर्तमान समय में कानपुर नगर, लखनऊ, वाराणसी एवं प्रयागराज शहरों से ही 50 प्रतिशत केश मिल रहे है। 


जो गम्भीर चिन्ता का विषय है। उन्होंने कहा कि कानपुर नगर पिछले कोरोना काल में काफी निचले स्तर तक पहुंच गया था, वर्तमान में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु अनेक कदम उठा रही हैं। उन्होंने कहा कि गाइड लाइन के अनुसार सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं कि वह कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु अपने स्तर से उचित कदम शीघ्र उठायें। उन्होंने कहा कि संक्रमण रोकथाम हेतु जहां-जहां मेडिकल कालेज एवं प्राइवेट मेडिकल अस्पताल है वहां पर बेड़ो की संख्या पर्याप्त होनी चाहिये। होमआइसोलेशन एवं अस्पतालों में कोरोना से प्रभावित मरीजो को आवश्यकतानुसार सभी सुविधायें उपलब्ध करायी जायेे। उन्होंने कहा कि पहले 60 वर्ष के आयु के लोगों को टीका लगाये गये जा रहे थे लेकिन अब 45 वर्ष की आयु के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार पूर्ण रुप से कोरोना संक्रमण रोकने हेतु कड़े कदम उठा रही है। एक से दो दिनों मे पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की डिलेवरी होने वाली है जिससे वैक्सीनेशन कार्य मेें किसी प्रकार की कमी नही आने पायेगी। उन्होंने कहा कि मास्क लगाना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिये। अब मास्क लगाना अनिवार्य होगा नही तो अर्थ दंड देना पडेगा। उन्होंने कहा कि जो भी आयोजन किये जायेगे जिलाधिकारी के माध्यम से अनुमति लेकर ही किये जाये और आयोजनकर्ता को बताना होगा कि 60 वर्ष से अधिक व्यक्तियो को कम से कम आने दिया जाये और 10 वर्ष तक आयु के बच्चो को कोरोना के प्रकोप को ध्यान में रखते हुये आयोजन में ना आने दिया जाये। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम आयोजनो में उचित दूरी बनाकर रहे। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को भी निर्देश दिये गये हैं कि खुद मास्क लगाये और कोई भी ग्राहक बिना मास्क के आये उसे किसी प्रकार का सामान न दिया जाये। दुकानों के सामने भीड़ इकठ्ठा न होने पाये, दूरी बनाकर ही सामान दिया जाये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से कोरोना संक्रमण से एक्टिव केश, अस्पतालों में भर्ती मरीजों और कितने होमआइसोलट है की जानकरी लेते हुये निर्देशित किया कि टेस्टिंग में किसी प्रकार की कमी नही होनी चाहिये। 

मंत्री औद्योगिक विकास विभाग श्री सतीश महाना ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग करें और जिस व्यक्ति की रिपोर्ट पाॅजिटिव पायी जाती है तो उसके पूरे परिवार की टेस्टिंग करने के साथ, वह व्यक्ति जिन-जिन लोगो से मिला हो उनकी टेस्टिंग की जाये। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये उचित प्रबंधन करके प्रत्येक तरीके अपनाये। जिसको पहली डोज दी गयी हो उसको निर्धारित समय में दूसरी डोज दी जाये।

मा0 मंत्री उच्च शिक्षा श्रीमती नीलिमा कटियार ने कहा कि जो मरीज आइसोलेट हो रहे है उनके लिये काॅल सेन्टर की व्यवस्था की जाये। उन्होंने कहा कि निगरानी समिति के माध्यम से कड़ी नजर रखी जाये। उन्होंने कहा कि ज्यादा लोग भीड़ इकठ्ठा ना करें और हमेशा मास्क का प्रयोग करें।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव चिकित्सा, शिक्षा विभाग,  आलोक कुमार, मण्डलायुक्त डा0 राजशेखर, पुलिस कमिश्नर  असीम अरुण, जिलाधिकारी आलोक तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर  अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी आपूर्ति  बसंत अग्रवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल मिश्रा, उप जिलाधिकारी सहित अनेक डाक्टर उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ