कोविड-19 को लेकर लिए गए अहम फैसले
14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर की जयंती को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर की गई अहम बैठक
संजय मौर्य
कानपुर। अपर जिलाधिकारी नगर अतुल कुमार की अध्यक्षता कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 14 अप्रैल, 2021 को बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह को शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में उन्होंने अम्बेडकर जयंती आयोजन समिति के पदाधिकारियों को साफ तौर पर कहा कि कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुये एवं इस संबंध में यदि कोई गाइडलाइन जारी होती है, तो उसके अनुसार ही कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में उपस्थित लोेगो से समस्याओं के बारे जानकारी प्राप्त करते हुये संबंधित विभागों के अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने संबंधित अपर नगर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में शोभायात्रा व डा0 भीमराव अम्बेडकर जयंती में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को शांतिपूर्वक ढंग से मनाये जाने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थायें पहले से सुनिश्चित कर लें।
जिला प्रशासन डा0 भीमराव अम्बेडकर जयंती को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कटिबद्व है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में किसी प्रकार की कमी ना होने पाये। उन्होंने अपर नगर आयुक्त को शोभा यात्रा के मार्ग में, कार्यक्रम स्थलों तथा डा0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमाओं की समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होनंे नाना राव पार्क कार्यक्रम स्थल पर मोबाइल टाॅयलेट की व्यवस्था, पेयजल,सड़क की मरम्मत तथा विद्युत की समुचित व्यवस्था के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये।
उन्होंने क्षेत्राधिकारी यातायात पुलिस को शोभायात्रा में पड़ने वाले मार्गों में समुचित यातायात की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में पुलिस उपायुक्त, अपर नगर आयुक्त भानू प्रताप, पुलिस अधीक्षक यातायात बसंत लाल, अपर नगर मजिस्ट्रेट सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण एवं विभिन्न अम्बेडकर जयंती आयोजन समिति के पदाधिकारी धनीराम पैंथर, आर0के0भाष्कर, श्रवण कुमार तथा बाबूलाल अहिरवार सहित आयोजन समिति से संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें