बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का 130 वां जन्मोत्सव कोविड नियमों का पालन करते हुए मनाया गया۔۔
पुनीता कुशवाहा
कानपुर | महर्षि बाल्मीकि जन्मोत्सव केन्द्रीय मेला कमेटी के तत्वावधान में महामानव भारतीय संविधान के निर्माता भारतरत्न बोधिसत्व बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी के १३० वे जन्मोत्सव पर कैम्प लगाकर कोविड नियमों का पालन करते हुए मनाया गया! जिसमें सर्वप्रथम बाबा साहेब आंबेडकर व ज्ञान के दाता भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप जलाकर खुशियां मनाई !
इस अवसर पर मेला कमेटी की ओर से जल पान की भी कराया गया कमेटी के प्रमुख प्रकाश हजारिया ने कैम्प में आएं सभी सम्मानित भाईयों को बाबा साहेब आंबेडकर के जन्मदिन पर बधाई दी कैम्प में शामिल विनोद कुमार एडवोकेट (अघयक्ष) रामगोपाल, मुन्ना हजारिया, सुरेश भारती, उमेश यादव, रामगोपाल सागर, अशोक भारती, श्रीकान्त,शिवराम मकोरिया, गुलशन, बल्लू,प्रेमा देवी राजकुमारी गौतम, घनश्याम गहरवार, अशोक सम्राट, हरभजन ननहेट, मुन्ना पहलवान,डी,डी,सुमन,प्रतिभा गौतम,आदि उपस्थित रहे!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें