मुस्लिम वूमेन वेलफेयर फाउंडेशन ने धूमधाम से मनाया 10 वां स्थापना दिवस
सिंगरौली। मदरसा अलखदिजा मुस्लिम वूमेन वेल्फेयर फाउंडेशन ने 10 वां स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि आरती बंसल के सानिध्य में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। संस्था अध्यक्ष रेहाना सिद्दीकी अधिवक्ता ने बताया की इस अवसर पर जिले में समाज सेवा से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया हम ये सम्मान 10 वर्षों से लागातार करते आ रहे है।
संस्था ने समाज मे कई अच्छे कार्य किये है जैसे महिला उत्थान, बेटी शिक्षा, सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक करना, कानूनी परामर्श के साथ जरूरत मंदो तक लाभ पहुंचाना जिससे कई सम्मान प्राप्त किये कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती आरती बंसल जी चेयरपर्सन साकार फाउंडेशन वरिष्ठ समाजसेवी थीं एवं विशिष्ट अतिथि आसना सिद्दीकी की उपस्थिति रही सभी सम्मानित अतिथियों को शान-ए-हिंद अवार्ड से सम्मानित किया गया। स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर फाउंडेशन की तरफ से इनको मिला सम्मान आरती बंसल, अनुराग बंसल, रंजन श्रीवास्तव, प्रो. श्वेता श्रीवास्तव, राकेश गोयल, कल्याणी गोयल, अमरेंद्र कुमार, आर शर्मा भारती, डा.मिदहत खान, हेल्थ आफीसर साहिबा सिद्दीकी, आसना सिद्दीकी, पत्रकार डॉ० शिव प्रसाद विश्वकर्मा पत्रकार, ओम प्रकाश तिवारी, आशीष शुक्ला, युवा टास्क फोर्स, साकार फाउंडेशन, फरदीन खान, कमलेश सोनी, नीलम त्रिपाठी, रमेश मेहदोले कार्यक्रम का बेहतरीन मंच संचालन तरन्नुम खान सचिव ने किया राकेश गोयल जी एवं साकार फाउंडेशन ने दो पंखे मदरसा अलखदीजा को उपहार में भेंट किए तबस्सुम छात्रा को जूते भेंट किए। उक्त कार्यक्रम में शहीदा सईद, नाहिद, हूर बानो, शाहीन परवीन, गुफराना नाहिद आबिदा शबाना, शाहीन फातिमा, रूमी, साफिया कौसर, अफसाना जुलेखा नाजनी, नाजरीन जरीना, रईसा शकीला, फातिमा, अमानत गुलफ्सा, नेहा, जीनत, साबरी आदि सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें