जेके कॉटन मिल की दीवार गिरी नहीं है गिराई गई है घटना की हो जांच -इरफान सोलंकी

जेके कॉटन मिल की दीवार ढही घायलों को मिले  उचित उपचार

संजय 

कानपुर। जेके कॉटन मिल की दीवार गिर जाने से दो मासूम भाइयों समेत चार लोग घायल हो गएपुलिस ने हैलट में  भर्ती करवाया लेकिन अच्छा उपचार ना होने का कारण सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी ने जाकर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा। मिल की दीवार गिर जाने से 4 लोग घायल हो गए जिनका उपचार प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख एवं निजी अस्पताल में किया जाए। जल्द से जल्द पीड़ित परिवारों को अच्छा उपचार मिले 

शराब मिल के निवासियों कहना है कि दीवार गिरी नहीं है गिराई गई है विधायक ने समस्त अधिकारी को यह भी अवगत कराया कि घटना की जांच करवा कर सख्त कार्रवाई करें 

सपा महिला अध्यक्ष नूरी शौकत ने पीड़ित परिवार के हाल-चाल लिया पीड़ित परिवारों को  आश्वासन दिया कहां की अन्याय नहीं होने देंगे। ज्ञापन के दौरान विधायक इरफान सोलंकी, सरताज अनवर, सपा महिला अध्यक्ष नूरी शौकत, पार्षद भोलू, सय्यद शादाब अली, राजेश कटारिया, रिंकू सिंह, अर्जुन निरंकारी पूर्व पार्षद शकील, इशरत अली आदि लोग मौजूद रहे


टिप्पणियाँ