दुर्घटना से छह यात्रियों की मौत

रवि मौर्य 

अयोध्या। नेशनल हाईवे लखनऊ फैज़ाबाद मार्ग रुदौली रौजा गांव पुल के पास कानपुर से बस्ती जा रही दो रोडवेज बस को पहले डीसीएम ने टक्कर मारा जिसके बाद दोनों बस सड़क के किनारे खड़ी ड्राइवर और पैसेंजर अपने बस का मुआयना करने लगे इसी दरमियान एक ट्रेलर ने पीछे से जबरदस्त टक्कर मारा दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण छह यात्रियों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बस में जोरदार टक्कर से मौके पर ही दो यात्रियों की मौत हो गई। तो वही छह अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल होने के कारण उन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दो की घटना स्थल पर तथा चार यात्रियों की मौत जिला अस्पताल में हो गई। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

टिप्पणियाँ