नगर पंचायत द्वारा पोस्टर बैनर के साथ नगर में भ्रमण कर किया जागरूक
बच्छराज सिंह मौर्य
फतेहपुर। शासन के निर्देशानुसार नगर पंचायत हथगांव द्वारा नगर पंचायत के कर्मचारियो ने हाथ में तख्ती ,बैनर, पोस्टर के साथ किया लोगों को जागरूक, और बताएं अनेक लाभकारी योजनाएं। नगर पंचायत हथगांव के मुख्य मार्ग तथा मोहल्लों में जाकर अधिशासीअधिकारी मोहनी केसरवानी के नेतृत्व में नगर पंचायत के कर्मचारी महिला व पुरुष ने मिलकर हाथ में तख्तियां व पोस्टर के माध्यम से रेहडी दुकानदारों को लोन, अन्नपूर्णा योजना, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ आदि के संबंध में लोगों को बताया तथा जागरूक किया।
मोहनी केसरवानी ने कहां की शासन के निर्देशानुसार रेहडी दुकानदारों को ₹10000 तक का लोन दिया जा रहा है। जिससे रेहडी दुकानदारों पटरियों वाले लोन लेकर अपनी जीविका चला सके। इस अवसर पर नगर पंचायत हथगांव की अधिशासीअधिकारी मोहनी केसरवानी, हरिश्चंद्र लिपिक, मोहम्मद खुशनूर, आशु तिवारी, सूर्य प्रकाश साहू, मनोज सिंह अश्वनी कुमार, शोभा देवी, ललिता देवी, लक्ष्मी देवी, अंशु देवी, आदि लोग भ्रमण में शामिल रहें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें