ट्रक से कुचलकर बाइक सवार की दर्दनाक मौत
संतोष कुमार
मिर्जापुर | मड़िहान थाना अतर्गत लालगंज कलवारी मार्ग स्थित रजौहा चौराहा पर बृहस्पतिवार की सुबह धक्का मारकर भाग रही ट्रक से कुचलकर दो बाइक पर सवार महिला बालिका समेत चार लोगों दर्दनाक मौत हो गयी।सुगापांख गांव स्थित अमरनाथ के घर मे घुसने से चालक समेत दो लोग घायल हो गये।मौके पर पहुँची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।जानकारी होने पर पहुँचे परिजनों में कोहराम मच गया।भयंकर हादसे की घटना आग की तरह फैल गयी।घटना स्थल पर आस पास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।
बताया जा रहा है कि डाला से गिट्टी लाद कर ट्रक आ रही थी। रजौहा चौराहे.पर बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को.पहले उसने कुचल दिया जिससे इनमें से एक.की मौत.हो गयी। दुर्घटना कर भाग रही ट्रक ने आगे जाकर पड़रिया से झाड़ फूंक कराने गये बाइक पर सवार तीन लोगों को कुचल दिया। ये पेट्रोलपंप से पेट्रोल लेकर निकले थे, तभी घटना हो गयी। जिसमें तीनों मर गये। ट्रक आगे जाकर कर पेड़ से टकरा गयी। अन्यथा वह अमरनाथ पटेल के घर में जा घुसती। गंभीर रुप से एक घायल का उपचार चल रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें