पत्थर से मारकर अधेड़ की हत्या,घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस कप्तान
एएससी दिये आवश्यक निर्देश खोजी डॉग की मदद से कोतवाली पुलिस कर रही संदेहियों से पूछताछ
पारसनाथ प्रजापति
सिंगरौली। बैढ़न कोतवाली थाना क्षेत्र के कचनी स्थित डीवा टोला गांव में आज सुबह सुनसान इलाके में रक्त रंजित शव खेत में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गया है वही मृतक के सिर पर किसी ने पत्थर से मारकर हत्या कर दी और वही मौके पर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, नगर पुलिस अधीक्षक – देवेश पाठक, बैढन कोतवाली थाना प्रभारी टीआई अरूण पाण्डेय, नवानगर थाना प्रभारी टीआई यूपी सिंह सहित पुलिस बल व डॉग स्क्वाड टीम जाँच में जुटी रही
मिली जानकारी के अनुसार विते बुधवार की रात अज्ञात लोगों द्वारा दसौंती निवासी राम कैलाश साहू पिता रामबरन साहू उम्र 50 वर्ष की निर्मम हत्या कर अज्ञात लोगों ने शव को फेंक कर फरार हो गये हैं कोतवाली पुलिस टीम द्वारा घटना के सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुये अलग-अलग टीमों द्वारा छानबीन एवं पूछताछ की जा रही है और वही बताया जा रहा है कि मृतक दसौती वार्ड क्र. 26 का निवासी है जो पचखोरा के रवि सिंह ट्रैक्टर चालक के रूप में कार्य करते थे और रात में घर नहीं आने पर मृतक के दामाद रामसजीवन ने सुबह होते ही वार्ड पार्षद लगनधारी वर्मा से खोजने की बात कही तब इसकी सूचना कोतवाली पुलिस के दी गयी।
वही सूचना के बाद कोतवाली पुलिस व नवानगर पुलिस को गंभीरता से लेते हुये डॉग स्क्वाड टीम के द्वारा मृतक के शव के आसपास डॉग ने सर्च करते-करते खेतों झाड़ियों से होकर लगभग 2 किलोमीटर दूर बस्ती में जा पहुंचा सकारात्मक प्रयास रहा और इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम उपरांत संदेहियों से पूछताछ शुरू कर दी गयी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें