कानपुर रिंग रोड की की लंबाई कम हुई

तीव्रगामी कनेक्टिविटी मिलेगी लखनऊ और कानपुर एयरपोर्ट को

संजय मौर्य 

कानपुर। शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों के यातायात दबाव से मुक्त करने की बहुप्रतीक्षित परियोजना कानपुर रिंग रोड परियोजना सड़क परिवहन मंत्रालय से अंतिम रूप से स्वीकृत कराने के लिए कानपुर के आयुक्त डॉ राजशेखर हर स्तर पर साथ ही राजमार्ग मंत्रालय के संयुक्त सचिव अमित घोष के साथ  बैठक कर, समन्वयक नीरज श्रीवास्तव को दिल्ली भेजकर कर निरंतर फॉलो-अप कर रहे हैं। इसी क्रम में रिंग रोड के पूर्व   प्रस्तावित अलाइनमेंट जो 105.879 किलोमीटर का है, को स्वीकृति हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की भूमि अधिग्रहण समिति के सामने रखा गया, प्राधिकरण के चेयरमैन महोदय ने योजना का प्रेजेंटेशन देखा, जिस पर उन्होंने  प्रस्तावित रिंग रोड एलाइनमेंट की लंबाई कम करने को कहा। इसी क्रम में साई  कंसलटेंट ने 105.879 किलोमीटर वाले एलाइनमेंट में कुछ संशोधन करके एक नया एलाइनमेंट 93 किलोमीटर का बनाया।

इस संशोधन का क्या प्रभाव पड़ेगा इसको मौके पर जाकर देखने के लिए आज डॉक्टर राजशेखर ने प्राधिकरण के परियोजना निदेशक पंकज मिश्र, उच्च स्तरीय संयुक्त विकास समिति के समन्वयक नीरज श्रीवास्तव और उप महा प्रबंधक देवकीनंदन के साथ संशोधन वाले क्षेत्र राजमार्ग 19 पर अहिरवां रूमा के पास स्थलीय निरीक्षण किया और देखा कि रिंग रोड अब इस प्रकार होगी। जिससे लागत में भी कमी आएगी और जमीन का अधिग्रहण भी कम होगा,परियोजना अब इस प्रकार होगी।

1. रिंग रोड की लंबाई अब 105.879 किलोमीटर की जगह 93 किलोमीटर की होगी। जो 

2. मंधना-से राजमार्ग 19 पर संचेंडी में निकलेगी

3 संचेंडी से हमीरपुर रोड पर रमईपुर पर निकलेगी

4. रमईपुर से इलाहाबाद रोड पर पहले यह हाथीपुर पर निकल रहा था अब यह हाथीपुर की जगह चकेरी और रूमा के बीच निकलेगी

5. इलाहाबाद हाईवे से लखनऊ हाइवे में यह आटा के पास से गुजरेगी और फिर मंधना पे जुड़ जाएगी

6. भूमि अधिग्रहण लगभग 560 हेक्टेयर का होगा।

7. भूमि अधिग्रहण पर लगभग 2609.06 करोड़ रुपये खर्च होगा।

8. इसकी निर्माण लागत लगभग 2573.31 करोड़ होगी।

9. रिंग रोड की कुल लागत अब 5182.37 करोड़ होगी जो पहले 6080 करोड़ थी।

10. इस प्रकार रिंग रोड की लंबाई लगभग 13 किलोमीटर कम हो जाएगी ,और इसकी लागत भी 897.63 करोड़ रुपये कम हो गयी

11. स्थलीय निरीक्षण के दौरान एक अति महत्वपूर्ण बिंदु पर विचार विमर्श हुआ की इलाहाबाद रोड पर रिंग रोड अहिरवां और रूमा गांव से गुज़र रही है जहां से चकेरी एयरपोर्ट की एरियल डिस्टेंस 3.1 किलोमीटर की है 

अतः स्थानीय विभागीय वित्त पोषण से  चकेरी एयरपोर्ट मार्ग को रिंग रोड से कनेक्ट कर देने से कानपुर एयरपोर्ट , रिंग रोड से और फिर लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे से सीधा अमौसी एयरपोर्ट से जुड़ जायेगा और यह दूरी मात्र लगभग 50 मिनट की होगी। इसका बहुत बड़ा लाभ कानपुर के विमान यात्रियों को मिलेगा क्योंकि अक्सर यात्रियों को अपनी यात्रा परिवर्तित करनी पड़ती है और वर्तमान में लखनऊ एयरपोर्ट अंतराष्ट्रीय विमान सेवाओं का है। इसका बड़ा लाभ कानपुर के उद्योगपति और निर्यातको को मिलेगा

आयुक्त ने नीरज श्रीवास्तव से कहा है कि समन्वय करते हुए लोक निर्माण विभाग और के.डी.ए के अधिकारियों के साथ चकेरी एयरपोर्ट और रिंग रोड के स्थान को देख कर 1 हफ्ते में इसका परीक्षण करवा लें जिससे कि विभागीय स्तर पर इसकी योजना बनवा ली जाए और इसकी जानकारी राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को भी दी जाए जिससे रिंग रोड में सर्विस रोड का प्रावधान कराया जा सके।

टिप्पणियाँ