नवागंतुक कप्तान ने किये पुलिस आफिस व पुलिस लाइन का निरीक्षण
जनपद के अधीनस्थ अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
रवि मौर्य
अयोध्या। नवागन्तुक एसएसपी, अयोध्या शैलेश कुमार पांडेय कार्यभार ग्रहण करने के बाद पुलिस कार्यालय सीसीटीएनएस, प्रधान लिपिक शाखा, आइजीआरएस, वाचक, जनशिकायत, अभिसूचना आदि शाखाओ के साथ पुलिस लाइन का निरीक्षण किया गया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय में कार्यरत पुलिस कर्मियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में पूछताछ एवं अभिलेखों का अवलोकन किये और उनके सही ढंग से रखरखाव के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया। पुलिस कप्तान ने सभी कर्मचारियों को अपने कार्यालय को स्वच्छ रखने के लिए कड़े निर्देश दिए। ड्यूटी के दौरान कोविड गाईड लाईन के पालन के निर्देश भी दिए।
एसएसपी द्वारा पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारो बन्धुओ से भेटवार्ता की गई तत्पश्यात जनपद के अधीनस्थ अधिकारियों व समस्त थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठीकर शासन व मुख्यालय के निर्देशों का सही से पालन करने,थाने पर आने वाले फरियोदियों की अधिक से अधिक मदद कर थाने से न्याय दिलाने, अपराधियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के बारे में बताया गया। अयोध्या रामजन्मभूमि की बेहतर सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
महिलाओ एवं बालिकाओं की सुरक्षा हेतु शासन द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत अपराधियों पर कार्यवाही कर कोर्ट में प्रभावी पैरवी करने हेतु निर्देश दिया गया जिससे पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय मिल सके और अपराधियों में कानून का भय बना रहें।
होलिका दहन शबे बरात व होली के दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है, आमजन से अपील सुरक्षित तरीके से होली खेलने के साथ कोविड 19 प्रोटोकाल का भी रखें ध्यान। सभी समुदाय के लोग एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करते हुए त्यौहार मनाए। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक नगर विजय पाल सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी पलाश बंसल सहित सभी क्षेत्राधिकाधिरी गण व समस्त थाना प्रभारी/कार्यालय प्रभारी उपस्थित रहें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें