भटक रहे बच्चे को परिवार से मिलाया

रवि मौर्य 

अयोध्या। कटरा तिराहा रुदौली पर एक बच्चा सुबह 7.00 बजे रुदौली पुलिस को मिला था जो अपना नाम पता नहीं बता पा रहा था। आपसी सहयोग से बच्चे की तस्वीर दिखा कर घर वालो का पता करते हुए उसकी माता निवासी खामोली थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी, व संजय कुमार पुत्र श्यामलाल, अर्जुन पुत्र भाई लाल निवासीगण मलिकजादा कस्बा रुदौली को थाना कोतवाली रुदौली में सुपुर्द किया गया। परिजनो ने अपने बच्चे को वापस पाकर बहुत खुश हुए और अयोध्या पुलिस को सहृदय धन्यवाद दिया।

टिप्पणियाँ