मुसाफिरों से की मास्क लगाने की अपील -संतोष पाल, आरटीओ

बस में सवार यात्रियों को नवागत आरटीओ ने वितरण किया मास्क

पारसनाथ प्रजापति 

सिंगरौली। जिले में नवागत आरटीओ संतोष पाल पदस्थ होते ही जनहित कार्य में जुट गए जिससे चारों तरफ आरटीओ के सराहनीय कार्य की प्रशंसा जमकर होने लगी कोरोना महामारी की बढ़ते ग्राफ को देखकर 19 मार्च को मास्क वितरण अभियान का शुभारंभ किया गया 

आरटीओ संतोष पाल के द्वारा दर्जनभर बसों में सवार यात्रियों को मास्क वितरण किया गया, जिससे आम जनता ने मास्क प्राप्त कर आरटीओ के इस सराहनीय पहल की प्रशंसा आने जाने वाले राहगीरों में भी होने लगी जिला मुख्यालय सिंगरौली बस स्टैंड में छत्तीसगढ़,उत्तर प्रदेश के कई राज्यों से यात्री बसों का आना-जाना लगा रहता है जिससे सवारी एक दूसरे के संपर्क में आ जाते हैं इस स्थिति में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है कई राज्यो से आने वाली बसों के जरिये दिया मुख्यमंत्री के आदेशों का संदेश आरटीओ के जागरूकता अभियान में अच्छी पहल की होने लगी चर्चा परिवहन मंत्री ने भी प्रदेश में यात्रा करने वाले मुसाफिरों से की थी मास्क लगाने की अपील।


टिप्पणियाँ