महिला दर दर भटकने को मजबूर नही हो रही सुनवायी

प्रमुख संवाददाता 

लखनऊ | महिला को मारपीट कर 5 माह की बच्ची को छीन कर महिला को घर से भगाया।


 काकोरी कोतवाली के भट्टाटोला कस्बा काकोरी का मामला ।


आपको बताते चले  कि बीते सप्ताह  भट्टाटोला निवासी  दिलीप ने अपनी पत्नि सुभासनी को घर वालों ने मारपीट कर 5 माह की  बच्ची छीन कर  सुभाषिनी को घर से भगा दिया था।  रात्रि में सुभाषिनी किसी तरीके से मलिहाबाद अपने मायके पहुंचकर अपनी आपबीती बताई तब  घरवालों ने काकोरी कोतवाली में न्याय की गुहार लगाते हुए मारने पीटने के बाद दहेज संबंधी मांग करने को लेकर तहरीर दी। सुभाषिनी के पिता के अनुसार 1 वर्ष पहले बेटी की शादी की थी उस दिन से लगातार दहेज कम देने की बात कह कर हमारी बेटी को मारते पीटते रहते हैं।  तहरीर देने के बावजूद काकोरी कोतवाली में सुनवाई नहीं हो रही है।

उन्होंने यह भी बताया कि 5 माह की दूधमूही बच्ची के बिना बेटी नहीं रह पा रही है अधिकारियों को कम से कम एक माँ की भावना का ख्याल रखना चाहिये।

टिप्पणियाँ