पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने जिले के नेत्र रोगियों को सौंपी मोबाईल विजन वैन
दुर्गेश दीक्षित
उन्नाव। स्मृतिशेष संदीप टण्डन की 11 वीं पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में पूर्व सांसद अन्नू टण्डन जी ने उन्नाव जिले के नेत्र रोगियों के लिए मोबाइल विजन वैन सीतापुर आई हॉस्पिटल को दान दिया। एक बड़ा काम उन्नाव जिले वासियों की सुविधा के लिए पूर्व सांसद अन्नू टण्डन जी ने अपने पति स्व. संदीप टण्डन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किया। इ
सके साथ पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने फतेहपुर चौरासी ब्लॉक की 36 वर्षीय पूजा मिश्रा जिनके पति की मृत्यु 5 वर्ष पूर्व एक्सीडेंट में हो गयी थी उनको परिवार के पालन पोषण के लिए एक दुधारू गाय दान में दी। पूजा मिश्रा प्राथमिक विद्यालय में रसोइया का काम करके परिवार चला रही है। स्व संदीप टण्डन के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जिले भर के गणमान्य व्यक्तियों ने पहुंचकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें