विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने पत्रकारों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया
प्रकाश शुक्ला
उन्नाव। विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल ने बैठक आयोजित कर के कुछ पदाधिकारियों को पद की घोषणा की अभी कुछ दिनों पहले ही एक नगर सयोंजक बनाये गए थे बजरंग दल आगे कार्य करने के लिए अपना संगठन को मजबूत बनाया जा रहा है और जो नय पद की घोषणा करते हुए उनको सम्मानित करके उनको बधाई दी। उसी के साथ में पत्रकारों को भी सम्मानित किया।
बजरंग दल के जिला गौ रक्षा प्रमुख श्याम बहादुर प्रजापति ने उन्नाव नगर में नगर सह संयोजक, अभिषेक अवस्थी को बनाया गया। नगर सह गौ रक्षा प्रमुख, मोनू ठाकुर को बनाया गया व वार्ड सयोंजक, रंजीत प्रजापति को बनाया गया। अभिषेक अवस्थी व मोनू ठाकुर ने बताया कि आज जो गायों के ऊपर अत्याचार हो रहा अब सनातन धर्म चुप नहीं रहेगा जहां तक हम लोग अपनी पूरी कोशिश करेंगे गाय माता के लिए हम लोग कुछ करें उसी के साथ में पत्रकारों को भी सम्मानित किए गए, SZ न्यूज़ से UP हेड श्याम जी गुप्ता, पत्रकार अमित कुमार, SZ न्यूज़ पत्रकार शिव शंकर प्रजापति, राष्ट्र की बात, न्यूज़ से धीरज तिवारी व शिवम, इंडिया TV24x7 सभी पत्रकारों को अंगवस्त्र पहनाकर माल्यर्पण किया सभी का मुंह मीठा कराया गया। श्याम बहादुर प्रजापति, अखिलेश प्रजापति, अभिषेक अवस्थी, मोनू ठाकुर, रंजीत प्रजापति, सुभम, श्याम जी गुप्ता, शिव शंकर प्रजापति, अमित कुमार, धीरज तिवारी, शिवम व आदि लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें