शहर की भौगोलिक स्थिति मापने में जुटे सदर कोतवाल

बच्छराज सिंह मौर्य 

फतेहपुर l सदर कोतवाली में नवागत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र सिंह ने चार्ज लेने के तुरंत बाद से ही जहां शहर के विभिन्न चौकियों में तैनात इंचार्जो की क्लास ले कर उन्हें गोवंश की सुरक्षा एवं महिलाओं पर हो रहे अपराधों पर तत्काल प्रभाव से नियंत्रण करने का पाठ पढ़ाया l वही उन्होंने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले किसी भी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी l 



उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पंचायत चुनाव आने वाले हैं जिसको ध्यान में रखते हुए से सभी चौकी इंचार्ज अपने अपने क्षेत्र के गांवों का दौरा कर अतिसंवेदनशील, संवेदनशील बूथों का चयन कर ले और गांवों में अराजक तत्वों को चिन्हित कर उन पर कार्यवाही सुनिश्चित करें, जिससे सकुशल पंचायत चुनाव संपन्न कराए जा सके l उन्होंने कहा कि प्राय: ऐसा देखा जा रहा है कि कुछ होमगार्ड अपने ड्यूटी के प्रति गंभीर नहीं है और 08 घंटे के बजाये चार-पांच घंटे की ड्यूटी करके गायब हो जाते हैं l ऐसे होम गार्डों की भी सूची तैयार की जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए l उन्होंने कहा कि जिस तरह से गोवंश के मामले शहर में बढ़ते जा रहे हैं वह चिंताजनक है जिस को गंभीरता से लिया जाना चाहिए और लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए l इस मौके पर हरिहरगंज चौकी इंचार्ज विजय कुमार त्रिवेदी, मुराइनटोला चौकी इंचार्ज संदीप तिवारी, राधा नगर चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार समेत सभी चौकी के इंचार्ज मौजूद रहे l

टिप्पणियाँ