होली-शब-ए-बारात त्यौहार को लेकर सम्भ्रान्त-पीस कमेटी के सदस्यों के साथ की गयी बैठक

रवि मौर्य 

अयोध्या। पुलिस उप महानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या के दिये गये निर्देश के क्रम मे आगामी होली शब-ए-बारात त्यौहार को लेकर थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के सम्भ्रान्त पीस कमेटी के सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी।

उक्त अवसर पर  विजय पाल सिंह “पुलिस अधीक्षक नगर” अयोध्या, पलाश बंशल “सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर”,   सत्य प्रकाश सिंह सिटी मजिस्ट्रेट अयोध्या उपस्थित रहे। उक्त अधिकारीगण द्वारा आगामी होली शब-ए-बारात त्यौहार के सम्बन्ध मे उनकी समस्य़ा सुनकर उनका निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। पीस कमेटी एवं सम्भ्रान्त व्यक्तियों द्वारा उक्त त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु प्रशासन का मदद् करने का आश्वासन दिया गया।

टिप्पणियाँ