जिला पंचायत प्रतिनिधि अभय प्रताप सिंह ने शुरू किया चुनावी अभियान

बच्छराज सिंह मौर्य 

फतेहपुर | खागा टेनी वार्ड से हैं जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी, अभियान के दौरान व्यापक रूप से मिला जनसमर्थन!,लोगों ने की फूलों की वर्षा!*फतेहपुरको अभय प्रताप सिंह उर्फ पप्पू भैया ने टेनी वार्ड से जिला पंचायत पद पर अपनी प्रत्याशिता को मजबूती के साथ में क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई,आज उन्होंने पहली बार क्षेत्र भृमण करने का फैसला किया। ततपश्चात वह अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र भृमण में निकलें, आज वह जिस भी गांव में गएँ, गांववासियों ने उनका तहे दिल से अभिनन्दन किया पूरा गांव का गांव अपार जनसमूह उनके साथ होता गया,कहीं पर लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया और समर्थन करने की बात कहीं तो कहीं पर फूल बरसाकर लोगों ने अपना समर्थन किया, रामनगर,पांभीपुर,शिवदत्त का पुरवा, लौकियापुर, नटन का डेरा,त्रिलोचनपुर,बाबुल्लापुर,आदि गांवों का भृमण किया।इस दौरान स्वागत से अभिभूत अभय प्रताप सिंह 



ने कहा कि आज मुझे जिस प्रकार से आप सभी लोगों ने अपना प्यार एवं दुलार दिया है। आपलोगों इसके लिए मैं आप सभी का जीवन भर ऋणी रहूंगा,मैं आप सभी को भरोसा दिलाता हूं कि जैसा प्यार आपलोगों ने दिया है ठीक उसी प्रकार से मैं भी आपलोगों को महत्व दूंगा,और क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ूंगा,यह क्षेत्र अब मेरा गांव हैं,और आप सभी हमारे अपने हैहम आपके हर दुख एवं सुख में आपके साथ में रहेंगें।उन्होंने सभी का दिल से आभार व्यक्त किया।इस दौरान उनके साथ मे व्यापार मंडल खागा के अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल,सुरेंद्र उर्फ बबलू सिंह,धीरेंद्र सिंह,संतोष सिंह, रामविशाल नेता जी,सहित तमाम सभ्रांत एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ