रूपानी फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखो का नुकसान

किशोर मोहन गुप्ता 

कानपुर। फजलगंज थाना अंतर्गत विजय नगर स्थित रूपानी फैक्टरी में भीषण आग लग जाने से लाखों का माल जल कर स्वाहा हो गया। सूचना मिलते ही कई थानों का फोर्स व एसपी साउथ दीपक भूकर मौके पर पंहुचे और हालात की जानकारी ली। आग लगने से किसी के हताहत होने की सूचना नही है। मौके पर पहुंची दमकल की 7 गाड़ियों आग बुझाने में लगी रही। आग लगने का कारण अभी तक सपष्ट नही हो सका।

विजय नगर स्थित रूपानी चप्पल फैक्ट्री में अचानक दोपहर को आग लग जाने से फैक्ट्री में हडकम्प मच गया और चारो तरु अफरा तफरी का महौल बन गया। आनन-फानन पुलिस व फायर विभाग को सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही फजलगंज, काकादेव, नजीराबाद समेत 7 दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंच गयी। मौके पर पहुंचे एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि फैक्ट्री में आग किन कारणो से लगी है उसकी जांच की जा रही है। किसी के हताहत होने की सूचना नही है। आग दूसरी मंजित पर लगने के कारण श्रमिक बाहर निकल गये उन्हें कोई भी क्षति नही हुई है। इधर फायर अधिकारी महेन्द्र कुमार का कहना है कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नही हो सका है और आग बुझाने के बाद ही बताया जा सकेगा कि कितना नुकसान हुआ है। फैक्ट्री मालिक लक्ष्मी साहनी ने आग किस कारण से लगी अइौश्र कितना नुकसान हुआ यह नही बता सके।

प्रत्येक वर्ष लगती है फैक्ट्री में आग

रूपानी फैक्ट्री में प्रत्येक वर्ष फरवरी व मार्च के माह में ही आग लगती है इससे पूर्व भी विगत पांच वर्षो में यह तीसरी बार आग लगी है। सवाल उठता है कि आग लगने के बाद भी फायर विभाग कोई सख्त कार्यवाही करता है। आग किस कारण से लगती है यह सामने ही नही आता है। अब सवाल है कि आग से सुरक्षा के लिये उनके पास क्या साधन है जिसका जवाब अभी तक किसी ने नही दिया है कि आग हर बार क्यो लग जाती है।

टिप्पणियाँ