भू माफिया के कब्जे से मुक्त कराया करोड़ों रूपए कीमत की जमीन
पारसनाथ प्रजापति
सिंगरौली। भू माफियाओं के विरुद्ध छेड़े गए सघन अभियान में कलेक्टर राजीव रंजन मीना एवं पुलिस अधीक्षक सिंगरौली वीरेंद्र कुमार सिंह एवं अपर डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट डी पी बर्मन के निर्देशन में एसडीएम सिंगरौली ऋषि पवार,एसडीओपी मोरवा राजीव पाठक एवं तहसीलदार सिंगरौली नगर जितेंद्र वर्मा द्वारा गठित दल की सहायता से मोरवा क्षेत्र के ग्राम पंजरेह की शासकीय भूमि खसरा नंबर 168 एवं 169 में व्यवसायिक गतिविधि फैक्ट्री चाऊमीन फैक्ट्री, किराए के मकान और कबाड़ कारोबार के लिए अतिक्रमण कर बनाए गए मकान कारखानों को जेसीबी मशीन की मदद से ध्वस्त किया गया।
न्यायालय तहसीलदार तहसील सिंगरौली नगर द्वारा पंजीबद्ध प्रकरणों में विधि अनुरूप सुनवाई उपरांत बेदखली आदेश पारित कर बेदखली सूचना अति क्रमांक भ्रामक भ्रामक अतिक्रामक सुरेंद्र सिन्हा पिता भगवान सिंह एवं विनोद जायसवाल पिता प्रेमचंद जायसवाल को दी गई किन्तु नियत अवधि तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया प्रशासन द्वारा पुलिस बल की सहायता से उक्त अतिक्रमण को बल पूर्वक हटाया जाकर मध्यप्रदेश शासन की एक करोड़ 16 लाख कीमत की 53 डिसमिल भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया एवं भू माफियाओं के खिलाफ विधि अनुसार कार्रवाई भी प्रस्तावित की गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें