श्मशानघाट में दफनाई गयी खून से लथपथ लाश۔۔

रवि मौर्य 

अयोध्या | दो दिन पहले कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के जनरल स्टोर कारोबारी के गायब पुत्र शुभम चौरसिया की हत्त्या कर अपराधियो ने लाश को महराजगंज थाना क्षेत्र के ऐमी आलापुर गांव पंचायत के तमसा के मुहाने पर स्थित श्मशान में ले जाकर कब्र खोदकर दफना दिया था।


 प्रकरण की जांच कर रही अयोध्या कोतवाली पुलिस सहित अन्य टीमो के हत्थे चढ़े कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ में घटना से अहम सुराग हाथ लगे तो पुलिस को घटना की कहानी सुनकर कान खड़े हो गये। पुलिस पकड़े गये लोगो की सुरागरसी के आधार पर बुधवार की भोर में श्मशानघाट में दफनाई गयी खून से लथपथ लाश को कब्र से खोदवाकर बाहर निकलवाया। मामले में परिजनों ने अयोध्या कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा रखा है।पुलिस सीसीटीवी फुटेज सहित शक के आधार पर कई लोगो को हिरासत में लेकर घटना की तह तक पहुँचने की कोशिश कर रही थी। तभी उसे घटना से जुड़े तार हाथ लग गये और पुलिस घटना की तह तक पहुँच भी गई। मामले में इलाके से कुछ लोगो का हाथ माना जा रहा है जो इलाके की भौगोलिक स्थित से परिचित था। मामले में मृतक युवक के करीबियों के शामिल होने से इनकार नही किया जा सकता है। दोस्त ही कातिल के गुनहगार माने जा रहे हैं।

टिप्पणियाँ