होलिका दहन पर तत्काल लगे रोक -शैलेन्द्र

आधी रात को किसी महिला प्रवृत्ति के नाम पर दहन करना कानूनन अपराध है..!

पारसनाथ प्रजापति 

सिंगरौली। होलिका दहन पर रोक लगाने को लेकर पिछड़ा-शोषित समाज स्वयं सेवक संघ के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने सिंगरौली कलेक्टर राजीव रंजन मीना के नाम संयुक्त कलेक्टर बीपी पाण्डेय को लिखा पत्र जिसमे जिलाध्यक्ष ने बताया कि विगत कई वर्षों से लगातार होलिका दहन पर रोक लगाने को लेकर कलेक्टर को पत्र लिखा गया था किंतु आज तक इस पर रोक लगाने के लिए किसी भी तरह की कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है। जिसमे आज कलेक्टर को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि होलीका हमारे मूलनिवासी समाज की गौरव व पूज्यनीय है जिससे हमारी आस्था जुड़ी हुई है और सभी धर्मों के रीति रिवाज के अनुसार भी आधी रात को किसी महिला प्रवृत्ति के नाम पर दहन करना कानूनन अपराध है साथ ही इसी माह के 8 मार्च को पूरे विश्व में महिलाओं के संरक्षण के लिए विश्व महिला दिवस भी मनाया गया उक्त कृत्य से एससी, एसटी, ओबीसी, मूलनिवासी समाज को ठेस पहुंचाती है

उल्लेखनीय है कि भारत के प्रकृतिक पूजा के साथ ही साथ महिलाओं को भी पूजा जाता है किंतु इस देश में इस तरह के कृत्य एवं परंपराएं भारतीय समाज को कलंकित करती है, साथ ही इस वर्ष भी कोविड-19 का भारी प्रकोप चल रहा है, जिस पर तत्काल रोक लगाया जाना अत्यंत आवश्यक व महत्वपूर्ण है शैलेन्द्र कुमार ने अनुरोध करते हुए कहा कि उपरोक्त बिंदुओं को दृष्टिगत रखते हुए इस पर तत्काल रोक लगाए जाने हेतु आदेश, निर्देश जारी कर प्रसारित कराने का कष्ट करें जिससे किसी के भी भावना को ठेस न पहुंचे और इच्छुक सभी लोग अपना रंग-गुलाल का त्यौहार सावधानी पूर्वक मनाएं।

टिप्पणियाँ