विश्व गौरैया दिवस पर छात्रओं ने जागरूकता की अलख जगायी

पुनीता कुशवाहा 

कानपुर। दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज कानपुर के जंतु विज्ञान विभाग द्वारा विश्व गौरैया दिवस पर प्राचार्या डॉ साधना सिंह की अध्यक्षता में छात्रों द्वारा गौरैया दिवस परअपने अपने विचार व्यक्त किए गये। डॉ अर्चना दीक्षित ने अवगत कराया कि विभाग की प्रवक्ता डॉ कंचन मित्तल ने इनकी कमी पर चिंता प्रकट की कीटनाशक प्रयोग, वातावरण परिवर्तन आदि से पक्षियों की जनसंख्या पर बहुत प्रभाव पड़ा है। यह एक विचारणीय प्रश्न है और हमें इस पर ध्यान देना चाहिए इसके लिए हमें अपने घरों की छत पर उनके लिए दाना और पानी उचित स्थानों पर रखकर उन्हें जीवित रखने का अथक प्रयास करना चाहिए। 

इस कार्यक्रम में छात्राओं ने एक दूसरे के साथ विचार साझा किए जिससे इन सभी प्राणियों की हमारे जीवन में महत्व तथा प्रभाव के विषय में सभी का ज्ञान वर्धन हुआ साथ ही छात्राओं ने कॉलेज प्रांगण में पक्षियों के लिए पानी के पात्रों को जगह-जगह स्थापित किया। उनके लिए कृतिम घोसले भी जगह-जगह पर लगाए गए। कार्यक्रम के अंत में सभी ने इन जीवो की रक्षा तथा उन्नयन के लिए शपथ ली। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभाग की अध्यक्षा डॉ अंजली श्रीवास्तव, वनस्पति विज्ञान विभाग की अध्यक्षा डॉ अर्चना श्रीवास्तव, रसायन विज्ञान विभाग की अध्यक्षा डॉ रचना प्रकाश डॉ सुनीता आर्या, डॉ अमिता, डॉ रचना सिंह, डॉ इशिता, डॉ शालिनी आदि ने विशेष सहयोग किया।

टिप्पणियाँ