यूपी एसटीएफ ने आबकारी गोदाम में की छापेमारी۔۔

धीरज तिवारी

उन्नाव।टैक्स चोरी और एक्साइज ड्यूटी चोरी के इनपुट पर की छापेमारी।

एक गेटपास और एक टैक्स इनवाइस से दो बार शराब की गाड़ी निकाली गई।

एक इनवाइस से एक गाड़ी दो बार निकाल कर भेजी गई वेयर हाउस।

एक बार मे करीब 32 लाख रुपये की टैक्स चोरी की जा रही थी।सहारनपुर की शराब फैक्ट्री कारपोरेट कंपनी लि0 टपरी, में छापेमारी के बाद मिला था इनपुट।



कंपनी के कर्मचारियों/अधिकारियों से पूछतांछ में मामला आया सामने।

उन्नाव के मोती नगर स्थित( बरेली कम्पनी) आबकारी गोदाम में यूपी एसटीएफ कर रही है छापेमारी।

टिप्पणियाँ