श्रवण कुमार यात्रा मे ग्राम कंजौरा में की गई बस की रवानगी

प्रसून अवस्थी

उन्नाव। ग्राम कंजौरा से 82 माता पिता समान बुज़ुर्ग 20वी  श्रवण कुमार यात्रा में राम की नगरी अयोध्या जाने के कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी का आशीष लेकर सम्बोधित करते हुए विधायक सदर उन्नाव पंकज गुप्ता। सभी तीर्थयात्री ने जय श्री राम के जयकारा लगा कर यात्रा निकाली गई। 

सदर विधायक पंकज गुप्ता ने जयकारा लगा कर यात्रा निकाली

कार्यक्रम सदर विधायक पंकज गुप्ता के साथ भाजपा वरिष्ठ नेता आनंद अवस्थी भाजपा युवा नेता प्रखर गुप्ता, प्रदीप सिंह, पवन सिंह, के साथ युवा कार्यकर्ता भी रहे।

टिप्पणियाँ