निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मचारियों का दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल

नहीं चाहिए अच्छे दिन के नारों से गुंजा बैंक परिसर

पारसनाथ प्रजापति 

सिंगरौली। जनविरोधी बैकिंग,आर्थिक नीतियों,सार्वजनिक फील्ड के बैंकों के निजीकरण के विरोध में ऑल इंडिया बैंकों की दो दिवसीय हड़ताल आज से शुरू हो गयी है और पूरी तरह से जिले के सैकड़ो बैंक बन्द हैं जिससे आम जनता को भारी परेशानी हो रही है आज मैन ब्रांच बैढ़न परिसर में कई बैंकों के कर्मचारी अधिकारी शामिल होकर जबरदस्त आंदोलन का आगाज किया है।

सरकार के निजीकरण के विरोध में बैंक यूनियन का गुस्सा जमकर फूटा,बैंक कर्मियों ने जमकर नारेबाजी की और ‘‘अच्छे दिन नहीं चाहिए’’ के भी नारे लगाए। ग्रामीण कस्बे से लेकर शहर तक के सभी सरकारी बैंक की हड़ताल से आम जनता को काफी परेशानी हो रही है। 

खाताधारक बैंकों का सुबह से चक्कर काट रहे हैं। हड़ताल में डी यस झा, सुयश कुमार पटेल, अवधेश कुमार, मनीष कुमार, संजय कुमार, ऋतुराज कुमार, मनदीप कुमार, अखिलेश कुमार मंडल, सुमित कुमार, काली चरण, संग्राम किस्कू, सुरेश ब्यौहर, बीरेन्द्र कुमार, संजीव कुमार सहित सभी बैंक कर्मी शामिल रहे बैंकों की दो दिवसीय हड़ताल से तकरीबन 300 करोड़ से अधिक के लेनदेन प्रभावित होने का अनुमान है।

टिप्पणियाँ