छात्र छात्राओं के द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया

शिव ओम शर्मा, प्रसून अवस्थी   

उन्नाव। मिशन शक्ति के तहत डी. एस. एन.डिग्री कालेज ए. बी.नगर उन्नाव में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा दो दिवसीय जन जागरूकता अभियान एवं महिला जन सुनवाई के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मनोरमा शुक्ला, जिला प्रोबेशन अधिकारी रेनू यादव, जिला समन्वयक अधिकारी शिल्पा, सिटी मजिस्ट्रेट राकेश सिंह, सिओ सिटी गौरव कुमार त्रिपाठी, कोतवाली प्रभारी दिनेश चन्द्र मिश्रा व महिला थाना से उप-निरीक्षक जय ललिता व इत्यादि लोग उपस्थित रहे। राज्य महिला आयोग की सदस्य मनोरमा शुक्ला ने सरस्वती पूजन कर दीप प्रज्ज्वलित किया और कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

इस कार्यक्रम के दौरान बी. एड.के छात्र छात्राओं के द्वारा नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स,आगनवाड़ी कार्यकत्री व विद्यालय के सभी लोग उपस्थित रहे। यही पर कुछ महिलाओं ने अपनी शिकायत की एप्लिकेशन भी दी। जिसको वहां पर राज्य महिला आयोग ने संज्ञान में लिया और कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।

टिप्पणियाँ