अक़ीदत के साथ मनाया गया उर्से उस्मानी
रवि मौर्य
अयोध्या। अयोध्या के बहेलिये टोला स्थित हज़रत उस्मान शहीद बाबा का सालाना उर्स बड़े ही अदबो एहतराम के साथ मनाया गया। इस एक दिवसीय सालाना उर्स के मौके पर बाद नमाज़ फ़ज्र क़ुरआन ख्वानी व ग़ुस्ल मज़ार शरीफ सम्पन्न हुआ। रात में जश्ने ईद मिलादुन्नबी और लंगर का आयोजन हुआ। जश्ने ईद मिलादुन्नबी का आगज़ अयोध्या टेढ़ी बाजार जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफ़िज़ कारी मोहम्मद शफीक ने कुरआन पाक की तिलावत से किया। जिसके बाद हाफिज महताब, हाफिज मोहम्मद अफ़ज़ल, मौलाना हैदर राजा ने नात व मनकबत पढ़कर लोगों से खूब दाद हासिल की।
अपनी तक़रीर में मौलाना अजीजुर्रहमान ने कहा कि बुज़ुर्गों की दरगाह पर जाने से फ़ैज़ मिलता है। अल्लाह वाले अपनी क़ब्रों में जिंदा है और सभी की जायज़ मुरादों को पूरी करने के लिए अल्लाह की बारगाह में दुआ करते हैं। उन्होंने कहा कि अल्लाह ने जो दीन हमें दिया है उसमें लोगों से मोहब्बत करने का हुक्म है। जबकि फैज़ाबाद शहर के ही मशहूर शायर अहमदुल फत्ताह फैजाबादी ने अपने कलाम को पढ़कर सभी को वाह वाह कहने पर मजबूर कर दिया। उर्स के आयोजक व मोतवल्ली दरगाह उस्मान शाहिद अब्दुल हकीम ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी उर्स का आयोजन हुआ और आगे भी होता रहेगा। इस मौके पर मोहम्मद शाहिद, आज़म क़ादरी, काशिफ शेख चौधरी, चंद बाबू, मोहम्मद नईम, अब्दुल कादिर के अलावा हाफिज़ मेराज अहमद, हाफिज मोहम्मद वकील के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। जश्ने ईद मिलादुन्नबी का संचालन हाफिज ओवैस राजा क़ादरी ने किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें