वाटर सप्लाई के पानी को अपना पानी समझे
प्रकाश शुक्ला
विश्व जल दिवस के अवसर पर जल शक्ति अभियान केच द रन का शुभारंभ किया:
राष्ट्रीय जल दिवस के अवसर पर जनपद में दिलाई गई जल शपथ:
जल बचाव की बात आप तक:
जल की एक.एक बूंद अमूल्य है:
उन्नाव।आज जल दिवस के अवसर पर जल शक्ति अभियान ष्कैच द रनष् का शुभारंभ किया गया और इस अबसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का आम जनमानस को सजीव प्रसारण स्क्रीन टीवी के माध्यम से दिखाया गया और सभी ने पानी बचाए जाने की वार्ता को बहुत ही गंभीरता के साथ सुना और इसका अनुपालन करने के लिए भी दृढ़ संकल्प किया ।और सभी को जनपद में जल बचाओ देश बचाओ जलशक्ति दिवस के अवसर पर जल शपथ दिलाई गई और सभी ने शपथ ली कि मैं पानी बचाने और उसके विवेकपूर्ण उपयोग की शपथ लेता हूं मैं यह भी शपथ लेता हूं कि जल का समुचित उपयोग करूंगा।
जिलाधिकारी ने कहा जल है तो कल है इसलिए जल अपने विवेक अनुसार उपयोग करना चाहिए जल का सदुपयोग करें जल बचाएं और देश के भविष्य यानी बच्चों को पानी का महत्व बताना चाहिए पानी भी बचेगा और जिले में पानी का अत्यधिक दोहन भी रुकेगा इसके लिए पानी बचाने के लिए एक दूसरे को प्रेरित करना है स्कूल और कॉलेजों में बच्चों को जल साक्षरता का पाठ भी पढ़ाया जाएगा।
जल साक्षरता में घरेलू जल संरक्षणए घर के बाहर जल संरक्षणए वाटर सप्लाई के पानी को अपनाना पानी समझेंए उतना ही पानी ले जितना पानी है एआरो या ऐसी से निकले वेस्ट पानी का उपयोग करेंएहैंडपंप का प्रयोग करेंए सब्जियां व फल बर्तन में धोंएए बाथरूम में एक या दो बाल्टी पानी अतिरिक्त रखेंए स्कूल और कॉलेजों में सभी को यह जल साक्षरता के प्रमुख बिंदुओं के बारे में भी अध्ययन कराया जाएगा । उन्होंने कहा वाटर हार्वेस्टिंग अधिक से अधिक बनाये जाएं जिससे कि पानी का दुरुपयोग ना होए वर्षा का पानी का भी सदुपयोग किया जा सके जिससे कि वाटर लेवल बना रहे। जिलाधिकारी ने कहा घर के अंदर बाहर घरेलू कार्यों में पानी की बर्बादी को रोकना होगा अनावश्यक रूप से टंकी नहीं चलानी होगी जल की एक.एक बूंद मायने रखती है इसलिए जल का सदुपयोग करें और दूसरों को भी जागरूक करें।
जल शक्ति दिवस के अवसर पर माननीय प्रधान जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया।
इसी अवसर पर शुक्लागंज में आनंद घाट पर वन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सफाई अभियान तथा स्थानीय नागरिकों को पॉलीथिन का प्रयोग ना करें के संबंध में जागरूक किया गया। गंगा संकल्प अभियान के अंतर्गत लोगों से हस्ताक्षर कराए गए तथा गंगा की स्वच्छता हेतु शपथ भी दिलाई गई। व कार्यक्रम के अंतर्गत वन विभाग द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता एवं कविता लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया देश में उन्नाव जनपद के प्रतिष्ठित विद्यालय के छात्र.छात्राओं ने भी बढ़.चढ़कर प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम प्रभागीय निदेशक सुश्री ईशा तिवारी के नेतृत्त्व में सम्पन्न हुआ जिसमें पी के सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी पुरवाएमयंक सिंह वन है क्षेत्राधिकारी नवाबगंज, गौरव सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी बीघापुरएसुरेश सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी बांगरमऊ आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें